National Nutrition Month program organized in Sadhupul

साधुपुल में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित

समेकित बाल विकास परियोजना कण्डाघाट ने   खण्ड स्तरीय  राष्ट्रीय पोषण माह  कार्यक्रम इंदिरा हॉलीडे होम साधुपुल में आयोजित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ,प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने की। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के  ओएसडी  शिशु धर्मा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम ‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर’ विषय पर आयोजित किया गया। शिशु धर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु के लिए पोषाहार अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिमाचल गांव में बसता है और हमारे पहाड़ी प्रदेश में ग्राम स्तर पर ऐसे अनेक स्थानीय आहार उपलब्ध हैं जो पोषण की दृष्टि से गुणवत्तायुक्त हैं। उन्होंने समेकित बाल विकास परियोजना से आग्रह किया कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषाहार के विषय में जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों को अवगत करवाया जाए। 
राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया   और मंडल अध्यक्ष ने इस अवसर पर  खा कि पोषाहार सहित प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही  है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन को लाभान्वित करने तथा समूचे प्रदेश का संतुलित विकास करने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को मज़बूत करने की दृष्टि से वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने पहले ही निर्णय में सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया। इससे प्रदेश के लाखों वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए। इस वर्ष के बजट में महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने के लिए आयु सीमा 70 वर्ष से घटाकर 65 वर्ष कर दी गई है। इससे बड़ी संख्या में मातृ शक्ति लाभान्वित होगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषाहार का नियमित सेवन करें। यह न केवल आसानी से उपलब्ध है अपितु शरीर की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में सक्षम है।