नौगावां सादात के मोहल्ला शाहफरीद रहने वाले मौलाना कोकब मुजतबा शिया धर्मगुरु हैं। वह उलमा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पिछले दिनों उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की खुले मंच से तारीफ की थी। आरोप है कि उन्हें किसी व्यक्ति ने कॉल कर जान से मारने की धमकी दी।
भाजपा और आरएसएस का समर्थन करने पर उलमा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कोकब मुजतबा को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने कहा भाजपा और आरएसएस के समर्थन में कार्यक्रम करते हो, तुम्हारा अंजाम बुरा होगा। वायरल धमकी की ऑडियो में राष्ट्रीय अध्यक्ष और आरोपी के बीच नोकझोंक होती सुनाई पड़ रही है। मौलाना ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नौगावां सादात के मोहल्ला शाहफरीद रहने वाले मौलाना कोकब मुजतबा शिया धर्मगुरु हैं। वह उलमा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पिछले दिनों उन्होंने नौगांवा सादात कस्बा में कई बड़े कार्यक्रम भी आयोजित कराए थे। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की खुले मंच से तारीफ की थी। इसके अलावा उन्होंने पीएफआई और आतंकवाद के खिलाफ कॉन्फ्रेंस और जलसे आयोजित किए थे। साथ ही केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना की थी। मौलाना कोकब मुजतबा का आरोप है कि 27 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल की।
कॉल करने वाले ने उन्हें मुसलमान विरोधी बताते हुए धमकी देना शुरू कर दिया। भाजपा और आरएसएस का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि तुम्हारी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। हमें सब मालूम है कि आप कहां जाते हैं, कहां बैठते हैं। आरएसएस व भाजपा के एजेंट न बनें। क्या मोदी, क्या अमित शाह। सुधर जाएं, वरना आपका पता नहीं चलेगा। तुम्हारा अंजाम बुरा होगा।