सोलन में जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा , राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में, एसडीएम सोलन अजय यादव ,बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर,सोलन के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के , सभी पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित पत्रकारों ने ,कार्यक्रम के दौरान , अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए। पत्रकारिता के स्तर और विश्वसनीयता को लेकर ,विस्तृत चर्चा भी की गई। जिन युवाओं ने ,पत्रकारिता क्षेत्र में ,हाल ही में ,कदम रखा है उन्हें आवश्यक, मार्गदर्शन भी दिया गया। उन्हें यह जानकारी भी ,उपलब्ध करवाई गई कि , वह समाज की बेहतरी के लिए, कैसे कार्य कर सकते हैं।
अधिक जानकारी देते हुए, एसडीएम अजय यादव ने कहा कि, आज पत्रकारिता से कौन डरता नही है, विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। यह चर्चा बेहद ज्ञानवर्धक रही। उन्होंने कहा कि ,वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा इस मौके पर ,बहुमूल्य सुझाव और तथ्य स,भी के सामने रखे गए । उन्होंने कहा कि ,अपने क्षेत्र का विकास , कैसे किया जा सकता है। उस में पत्रकारों की ,क्या भूमिका रहती है ,इस बारे में भी सभी ने विचार रखे गए । उन्होंने कहा कि , इस तरह के कार्यक्रम ,समय समय पर आयोजित ,होते रहने चाहिए। ताकि जनता, ,प्रशासन और शासन का आपस में समन्वय बना रहे।