कुल्लू के पिरड़ी में होगी राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप

जिला कुल्लू के पिरड़ी में 8वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप होगी। यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों में होगी। ब्यास नदी की जलधारा में देश के 250 राफ्टिंग खिलाड़ी करतब दिखाएंगे।

राफ्टिंग(फाइल)

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पिरड़ी में 8वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप होगी। यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों में होगी। ब्यास नदी की जलधारा में देश के 250 राफ्टिंग खिलाड़ी करतब दिखाएंगे। इंडियन क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन नई दिल्ली राफ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी (कुल्लू) में चैंपियनशिप करवा रही है। हालांकि, पहले यह चैंपियनशिप नौ से 11 सितंबर तक होनी थी, लेकिन भारी बरसात के चलते ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इसकी तिथि में फेरबदल किया गया है। अब यह चैंपियनशिप 21 से 23 सितंबर तक होगी।

तीन दिन तक चलने वाली चैंपियनशिप में स्प्रिंट, स्लालम, आएक्स और मैराथन का आयोजन किया जाएगा। कोरोना काल के कारण साल 2019, 2020 और 2021 में चैंपियनशिप नहीं हो पाई है। अब कोरोना से हालात सामान्य होने पर चैंपियनशिप करवाई जा रही है। क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन कुल्लू के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि चैंपियनशिप में देश के 17 राज्यों के 250 राफ्टिंग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी (कुल्लू) में हिमाचल टीम के लिए ट्रायल किया जाएगा। प्रदेश भर के राफ्टिंग खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। कहा कि ट्रायल 11 सितंबर को लिए जाएंगे।