National Theater Festival: राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में जुटेंगे देशभर के रंगकर्मी

नाहन में प्रेसवार्ता में स्टेपको सोसायटी के अध्यक्ष रजित सिंह कंवर ने कहा कि इसका आयोजन स्टेपको सोसायटी करवा रही है। नाहन के एसएफडीए हाल में 8 से 10 अक्तूबर तक नाट्य महोत्सव का आयोजन होगा।

स्टेपको सोसायटी के अध्यक्ष रजित सिंह कंव
स्टेपको सोसायटी के अध्यक्ष रजित सिंह कंव –

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन शहर के मशहूर कलाकार दिवंगत कंवर शूरवीर सिंह की स्मृति में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव-2022 होगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए रंगकर्मी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहे जा चुके नाटकों का मंचन करेंगे। नाहन में प्रेसवार्ता में स्टेपको सोसायटी के अध्यक्ष रजित सिंह कंवर ने कहा कि इसका आयोजन स्टेपको सोसायटी करवा रही है। नाहन के एसएफडीए हाल में 8 से 10 अक्तूबर तक नाट्य महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें रंगमंच से जुड़ी छह नामी टीमें भाग लेंगी। हिमाचल सहित मध्यप्रदेश, झारखंड, राजस्थान और दिल्ली की टीमें शामिल हैं। तीन दिन तक प्रतिदिन दो नाटकों का मंचन किया जाएगा

रजित सिंह कंवर ने बताया कि जिला सिरमौर में राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का नाट्य महोत्सव पहली बार करवाया जा रहा है। इसका मकसद रंगमंच को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि सोसायटी की ओर से स्कूली बच्चों को रंगमंच से जोड़कर एक सर्वे किया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि स्कूली बच्चों की शिक्षा में रंगमंच से जुड़ने से पहले और बाद में क्या बदलाव आया है। उन्होंने लोगों से भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर नाट्य कलाकारों का हौसला बढ़ाने का आग्रह किया है। इस अवसर पर स्टेपको के महासचिव वसीम खान, संयुक्त सचिव राजीव सोढा भी मौजूद रहे।