IT नेक्स्ट जनरेशन स्कूल में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

कांगड़ा, 01 नवंबर : आई टी नेक्सट जनरेशन स्कूल सुलियाली में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की ओर से यूनिटी ऑफ रन (unity of run) का आयोजन किया गया।  जिसमें विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों ने भी दौड़ में भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश के एकीकरण में दिए गए।

उनके योगदान को याद करना व लोगों को उनके देश के लिए दिए संघर्ष के प्रति जागरूक करना था। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के चेयरमैन कृष्ण सिंह हीर व प्रधानाचार्य नीरज चड्डा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के लिए संघर्ष व आज़ादी की लड़ाई में दिए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।