कुल्लू दशहरा उत्सव में राष्ट्रीय वालीबाल और ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

national volleyball and rural sports competition started in dussehra festival

अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के चौथे दिन रथ मैदान में उत्तर भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता और ग्रामीण खेलों का शुभारंभ डीसी आशुतोष गर्ग ने किया। इस मौके पर एसएसपी गुरदेव शर्मा ने उनको टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कुल्लू: अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के चौथे दिन रथ मैदान में उत्तर भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता और ग्रामीण खेलों का शुभारंभ डीसी आशुतोष गर्ग ने किया। इस मौके पर एसएसपी गुरदेव शर्मा ने उनको टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आशुतोष गर्ग ने भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता और ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाडिय़ों से मुलाकात की और सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उत्तर भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता में एसएसबी दिल्ली, आर्मी स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली, बीईजी रुड़की और हरियाणा पुलिस की टीमें भाग ले रही हैं। इसमें पहले दिन आर्मी स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली ने एसएसबी दिल्ली की टीम को हराया। वहीं, दूसरे मैच में रुड़की को हरियाणा पुलिस की टीम ने हराया। तीसरे मैच में एसएसबी दिल्ली की टीम ने शिमला की टीम को हराया।

PunjabKesari

वालीबाल में 32 और कबड्डी में 40 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी में 16 मैच हुए, जबकि वालीबाल में 12 मैच हुए। आशुतोष गर्ग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के अवसर पर नॉर्थ जोन वालीबाल चैम्पियनशिप और ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। नॉर्थ जोन वालीबाल चैम्पियनशिप में 6 टीमें भाग ले रही हैं। पुलिस विभाग और जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत की थीम पर नॉर्थ जोन वालीबाल चैम्पियनशिप व ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।