Nattu Kaka TMKOC: ‘​​​​नट्टू काका को भी प्रताड़ित किया, एक्टर्स को नहीं मिले पैसे’, जेनिफर मिस्त्री के नए खुलासे

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स के बीच झगड़ा रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जेनिफर लगातार इल्जाम लगाए जा रही हैं। अब उन्होंने दिवंगत नट्टू काका यानी घनश्याम नायक को लेकर भी बड़ी बात कही है। आइए बताते हैं।

Jennifer Mistry ghanashyam nayak
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम के बीच चल रहा झगड़ा बढ़ गया है क्योंकि एक्ट्रेस ने मेकर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ‘पिंकविला’ के साथ एक इंटरव्यू में जेनिफर ने निडर होकर अपने अनुभव के बारे में बताया, जिसमें असित मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला, शो के सेट पर संघर्ष, उनके खिलाफ बोलने वाले लोग, और बहुत कुछ शामिल है। 44 वर्षीय एक्ट्रेस ने हाल के वर्षों में शो के मेकर्स द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का सामना करने के लिए आवाज उठाई है।

Jennifer Mistry Bansiwal अपने छोटे भाई के गुजर जाने के समय को याद करते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि यह उनके भाई, एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया और नट्टू काका यानी दिवंगत घनश्याम नायक थे, जिन्होंने उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माताओं के दुराचार के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत दी।

जेनिफर मिस्त्री

घनश्याम नायक की जगह किरण भट्ट

बता दें कि घनश्याम नायक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत से ही इसका हिस्सा थे और शो के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक थे। उनके दुखद निधन के बाद, किरण भट्ट को मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया।

नट्टू काका के साथ भी गलत हुआ

इससे पहले, एक इंटरव्यू में मोनिका भदौरिया ने भी शेयर किया था कि घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर परेशान किया गया था। उन्होंने शेयर किया था कि सोहेल ने घनश्याम नायक को भी गाली दी और खुलासा किया कि टीएमकेओसी के सेट पर एक्टर्स को ‘कुत्तों’ की तरह माना जाता है। एक्टर ने खुलासा किया कि वह अपने पैसे के लिए एक साल से अधिक समय तक लड़ीं। मेकर्स ने कई एक्टर्स को सिर्फ टॉर्चर करने के लिए उनकी पेमेंट पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि राज अनादकट (जिन्होंने टापू का किरदार निभाया था) और गुरुचरण सिंह (जिन्होंने रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था) को अभी तक उनके पैसे नहीं दिए गए हैं।