जिला सोलन में 1495 बीघा में की जा रही प्राकृतिक खेती 

जिला सोलन में 1495 बीघा में की जा रही प्राकृतिक खेती

प्राकृतिक खेती में प्राकृतिक खाद, पेड़-पौधों के पत्‍ते से बनी खाद, गोबर खाद और जैविक कीटनाशक ही इस्‍तेमाल किए जाते हैं. इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता है. साथ ही प्राकृतिक खेती में किसानों की लागत भी कम आती है
देश में मिट्टी की सेहत सुधारने एवं खेती को रसायन मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। जहां प्राकृतिक खेती से आम जन को रसायन मुक्त उत्पाद प्राप्त होगा वहीं खेती की लागत कम होने से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड की स्थापना की गई है। इसके अलावा राज्य के सभी ज़िलों में किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है

प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा सोलन  के के सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर  प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रशिक्षण और किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है । साथ ही उन्होंने बताया कि जिला सोलन पंजीकृत किसानों की संख्या3812 है । जिला सोलन में इस समय 1495बिगा में प्राकृतिक खेती की जा रही है