चीन के ‘भुतहे’ गांव पर प्रकृति ने किया कब्जा, कभी लोगों ने खाली छोड़ा था, आज बना टूरिस्ट स्पॉट

एक शोध के मुताबिक अगर इंसान इस धरती को छोड़ दें तो कुछ ही समय में प्रकृति इस पर अपना कब्जा जमा लेगी। कुछ ऐसा चीन के एक गांव में देखने को मिल रहा है। इस गांव में अब कोई नहीं रहता, जिसके बाद प्रकृति ने इसके घरों पर कब्जा जमा लिया है।

houtouwan village of china ghost town nature possession on house after people leave the village
चीन के ‘भुतहे’ गांव पर प्रकृति ने किया कब्जा, कभी लोगों ने खाली छोड़ा था, आज बना टूरिस्ट स्पॉट

बीजिंग: चीन में एक ऐसा गांव है जो किसी परियों की कहानी जैसा लगता है। ये चीन के पूर्वी तट के शेंगसी द्वीपसमूह का हिस्सा शेंगशान आइलैंड पर मौजूद गांव अचानक से एक ट्रैवेल स्पॉट बन गया है। इंटरनेट पर इस गांव की तस्वीरों को देख कर लोग हैरान हैं। हौटोवान कभी मछुआरों का एक समृद्ध गांव हुआ करता था। 1980 के करीब इस गांव की आबादी 3,000 से ज्यादा थी। काफी दुर्गम स्थान होने के कारण 90 के दशक में यहां के निवासियों ने बाहर जाना शुरू कर दिया।

साल ​2002 में हो गया पूरी तरह खाली

-2002-

साल 2002 में ये गांव पूरी तरह लोगों से खाली हो गया और पास के एक गांव में जोड़ दिया गया। दशकों तक इस गांव में एक भी इंसान नहीं है, जिसके बाद अब प्रकृति ने इस पर अपना कब्जा जमा लिया है। खाली घरों पर हरी घास उग आई है। बेलों ने पूरी दीवार को घेर लिया है। देखने से ऐसा लगता है, जैसें पेड़ों और पौधों से ही यहां घर बने हुए हैं। खाली होने के कारण इस गांव को भूतिया भी कहा जाता था। लेकिन अब ये गांव एक टूरिस्ट स्पॉट बन गया है। (Credit-Twitter/insectbrah)

साल 2015 में वायरल हो गई तस्वीरें

-2015-

हौटोवान (Houtouwan) के बारे में लोगों को तब पता चला जब चीन के सोशल मीडिया पर 2015 में इसकी तस्वीरें वायरल हो गईं। ये तस्वीरें मंत्रमुग्ध करने वाली थीं। इस गांव की लोकप्रियता का जश्न मनाने की जगह शेंगसी द्वीपसमूह के अधिकारी पर्यटकों की अचानक वृद्धि को लेकर सतर्क थे। शेंगशान द्वीप के एक अधिकारी ने तब एक बयान में कहा था, ‘हमारी टेलीफोन लाइनें जाम हो गई हैं। हैटौवान में ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं। ये गांव टूरिस्टों के लिए सुविधाजनक नहीं है।’ हालांकि अब ये गांव पर्यटकों के लिए तैयार है। (Credit-Twitter/studiodapuzzo)

टिकट लेकर देखते हैं गांव

दो साल तक योजना बनाने के बाद हौटोवान में टूरिस्टों की संख्या नियंत्रित करने के लिए कुछ कदमों को लागू किया गया है। 2017 में एक प्लेटफॉर्म बनाया गया, जहां दूर से गांव को देखा जा सकता है। इसके लिए 3 डॉलर का टिकट खरीदना पड़ता है। 8 डॉलर का टिकट दे कर पर्यटक इस पहाड़ी गांव को घूम सकते हैं। खाली घरों के बाहर खतरे के संकेत भी लगाए गए हैं। (Credit- Twitter/​Brindille_)

गांव के कारण बढ़ा पर्यटन

हौटौवान गांव की प्रसिद्धि के कारण शेंगशान द्वीप के पर्यटन उद्योग में बढ़ोतरी हुई है। गांव के बाहर लॉज की सुविधा है जहां लोग रह सकते हैं और खाना खा सकते हैं। स्थानीय समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक 90 हजार विजिटर्स 2021 में इस गांव में आए।