कुदरत का करिश्मा है Humming Bird: पलक झपकते ही रंग बदलती है, कभी गुलाबी, कभी हरा, तो कभी नीला

Indiatimes

हमने गिरगिट को रंग बदलते हुए देखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी चिड़िया को पल भर में रंग बदलते देखा है? अधिकतर लोगों का जवाब होगा शायद नहीं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक चिड़िया के पलक झपकते ही रंग बदलने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

Humming BirdSakshi

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक खूबसूरत हमिंग बर्ड एक शख्स के हाथ पर बैठी हुई है. वो हर सेकेंड में अपना रंग बदल रही है. कभी उसका रंग हरा, तो कभी गुलाबी और कभी काला हो जा रहा है. जिसे देखकर हर कोई कुदरत के करिश्में पर ताज्जुब कर रहा है.

 

इस वीडियो को ट्विटर पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से ने डाला गया है. जिसे अब तक 2.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 96 हजार लाइक्स मिले हैं. हमिंग बर्ड के दिशा बदलने पर पलक झपकते रंग बदलने की इसी अनूठी वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि हमिंगबर्ड रंग बदलने के साथ ही एक मात्र पक्षी है जो पीछे की तरफ उड़ता है. इसके पास सबसे छोटा दिल होता है जो एक मिनट में 615 मर्तबा धड़कता है.