पंजाब का नटवरलाल: लाल घोड़े को काले रंग में रंगा और व्यापारी को 23 लाख में बेच दिया

फल, सब्ज़ी, नकली मिठाई आदि के बारे में तो कई खबरें आपने सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी नकली घोड़े के बारे में सुना है. पंजाब से ऐसा ही एक वाकया सामने आया है.

व्यापारी को बेचा 23 लाख का नकली घोड़ा

Black Marwari Horse

दरअसल पंजाब में एक व्यापारी को ट्रेडर्स ने काले घोड़े के नाम पर 22.65 लाख का नकली काला घोड़ा बेचा. व्यापारी ने जब घर आकर घोड़े को नहलाया तब उसका काला पेंट धुल गया और घोड़ा लाल रंग का निकला.

ज़िला संगरूर, पंजाब के सुनाम सिटी के वार्ड नंबर-14, हरचरन नगर के रमेश कुमार की आंखों में हॉर्स ट्रेडर्स धूल झोंकने में कामयाब हो गए. जतिंदर पाल सिंह सेखों, लखविंदर सिंह और लचरा खान उर्फ़ गोगा खान पर रमेश कुमार को ठगने का आरोप है. तीनों आरोपी सुनाम सिटी के ही रहने वाले हैं.

रमेश ने ट्रेडर्स को 7.6 लाख रुपये कैश और बाकी के पैसे चेक से दिए. पुलिस ने ठगों के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया है. पंजाब केसरी की रिपोर्ट के अनुसार, ठगों से जब इस संबंध में बातचीत की कोशिश की गई तब रमेश कुमार को धमकियां दी गई.

punjab businessman duped

पंजाब से घोड़े के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है. Times Now News के मुताबिक, वासु शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसे भी घोड़ों के नाम पर ठगा गया है. वासु शर्मा को ब्रोकर्स ने बताया कि सुखचैन सिंह के पास एक मारवाड़ी घोड़ है और फरमान सिंह के पास नुकड़ा. वासु शर्मा ने घोड़े देखे, पसंद किए और 37.4 लाख में डील फ़ायनल हो गई. शर्मा ने मारवाड़ी घोड़े के लिए 9 लाख और नुकड़ा घोड़े के लिए 15 लाख एडवांस दे दिए. शर्मा ने बाकी की रकम भी दे दी लेकिन उन्हें सस्ते, देसी घोड़े बेचे गए.