पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन नगरी धर्मशाला के दुर्घटना संभावित क्षेत्र में आई लव धर्मशाला का सेल्फी स्टैंड लगाया गया है। दो दिनों के बाद ही प्रशासन, सरकार सहित आम लोगों को भी इससे परेशान होना पड़ा। कैंची मोड़ में सेल्फी स्टैंड लगने से वहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या बढऩे लगी है।
साथ ही आसपास के क्षेत्र में गंदगी का आलम भी देखने से लोग व पर्यटक परेशान हुए, तो वहीं आज रात के अंधेरे में शरारती तत्वों ने आई लव धर्मशाला को पूरी तरह से तोड़ दिया है। इस पर पुलिस भी जांच कर रही है, तो वहीं पर्यटन विभाग की ओर से बिना योजना के लगाए गए सेल्फी स्टैंड को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।