नौहराधार : ट्रांसफार्मर के जलने से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ठप, कोई नहीं ले रहा सुध

नौहराधार के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरतंदुला व गवाही में पिछले 7 दिनों से दो ट्रांसफार्मरों के जलने से बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है।

जानकारी के अनुसार हवा व तूफान के कारण सेर तंदुला व गवाही में ट्रांसफार्मर जलने से करीब दो दर्जन घरों के लोग अंधेरे में रह रहे है। लेकिन बिजली बोर्ड कर्मियों ने अभी तक ट्रांसफार्मर लगाने की जहमत नहीं उठाई है। जिससे लोगों का काम प्रभावित हो रहा है।

वहीं सेर तंदुला के उप प्रधान मामराज शर्मा, टोंडा गांव के लेख राम ठाकुर ने बताया कि एक सप्ताह से क्षेत्र के लोग अंधेरे मे रह रहे है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उनका कहना है कि ग्रामीण रोज कर्मचारियों से संपर्क करते है, लेकिन खाली आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता। यदि उपभोक्ताओं द्वारा बिल न दिया जाए तो तुरंत बिजली काट दी जाती है, लेकिन सुविधाओं की बात आए तो आनाकानी की जाती है।

कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि गांव में ट्रांसफार्मर की मरम्मत की गई थी लेकिन एक घंटे बाद दोबारा खराब हो गया था। उन्होंने कहा कि धौलाकुआं से नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। जिसमें एक-दो दिन का समय लगेगा। उधर, अधिशासी अभियंता बोर्ड नरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि दो दिन के अंदर दोनों ट्रांसफार्मरों को लगा दिया जाएगा।