सोलन ले नौणी में स्थित कोविड केयर सेंटर रोगियों की पहली पसंद बन चुका है यह बात जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि नौणी का कोविड केयर सेंटर जहाँ रोगी बी बी एन से भी यहीं आ कर अपना इलाज करवाना पसंद कर रहे है | उन्होंने बताया कि नौणी के कोविड केयर सेंटर में सभी सुविधाएँ मौजूद है | साफ़ सफाई का बेहद ख्याल रखा जाता है | यहाँ पर स्टाफ रोगियों के साथ परिवार के सदस्य की तरह रहते है | रोगियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए यहाँ का स्टाफ उन्हें मानसिक रूप से कमज़ोर नहीं होने देता |
अधिक जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि सोलन के कोविड केयर सेंटर नौणी में वर्तमान में 21 कोरोना संक्रमित भर्ती है | यहाँ दो चिकित्स्क ,दो नर्सिज़ ,के साथ अन्य स्टाफ भी अपनी सेवाएं देते हैं | यह सभी दिन रात वहीँ रहते है | यह सात दिनों तक रोगियों का इलाज करते है और फिर सात दिनों तक उन्हें क्वारंटीन किया जाता है | उसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया जाता है उसी के बाद उन्हें घर भेजा जाता है | उन्होंने बताया कि इस कोविड सेंटर की अच्छी सेवाएं देख कर रोगी यहीं आना पसंद कर रहे है | उन्होंने कहा कि इस सेंटर में केवल तीन ही मरीज ऐसे थे जो 25 दिनों तक भर्ती रहे अन्यथा कुछ ही दिनों में यहाँ कोरोना संक्रमित लोग आ कर पूरी तरह से ठीक हो रहे है |