Nauni University employees got second dose of vaccine

नौणी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज़

डॉ. वाईएस परमार औदयनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कर्मचारियों को बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाया गया। विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 220 कर्मचारियों और उनके परिवारों को टीका लगाया गया।

कुलपति डॉ. परविंदर कौशल सेमत विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों को वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगा। विश्वविद्यालय परिसर में कर्मचारियों और छात्रों के लिए आयोजित यह 13वां टीकाकरण शिविर था, जिसमें अब तक 2,004 वैक्सीन लग चुकी है। इन शिविरों का आयोजन राज्य स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया है।

इस अवसर पर डॉ परविंदर कौशल ने कहा कि हम सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की नीति के अनुरूप काम कर रहे हैं। अभी तक यूनिवर्सिटी के सभी फैकल्टी और स्टाफ को कम से कम फर्स्ट डोज लग चुका है। दूसरा डोज भी आज से लगना शुरू हो गया है और हम आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय को पूरी तरह से टीकाकरण होने वाले विश्वविद्यालय बनाने के लिए प्रयास कर रहे है।

डॉ कौशल ने स्वास्थ्य विभाग और विश्वविद्यालय में टीकाकरण अभियान में शामिल सभी व्यक्तियों की भूमिका की सराहना की।

उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय सभी हितधारकों, विशेषकर छात्रों और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और फ़िज़िकल स्वरूप में कई गतिविधियों को पूरी तरह से फिर से शुरू करने के लिए हम टीकाकरण करवाने के लिए सभी को प्रोत्साहित कर रहे हैं। डॉ कौशल ने कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि कई विदेशी छात्रों सहित परिसर में रहने वाले डॉक्टरेट छात्र,  कैंपस के अंदर काम करने वाले दुकानदारों के साथ-साथ कर्मचारियों और उनके परिवारों को टीका लगाया जाए। आजकल घरों में रहने वाले छात्रों को भी खुद को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया है ताकि जब भी कैंपस पूरी तरह से खुले तो हर कोई कैंपस में आने की स्थिति में हो।