नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति को नहीं मिलना चाहिए सेवा विस्तार: अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है की नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल पूरा होने के पश्चात सेवा विस्तार नहीं होना चाहिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभिनव ठाकुर ने कहा कि “नौणी विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के अंदर जिस तरह पिछले कुछ वर्षों में कुलपति के शासन काल में धांधलियां हुई हैं तथा नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से बैकडोर भर्तियां हुई यह शिक्षा जगत के लिए बहुत शर्मनाक बात रही है। ऐसे भ्रष्ट कुलपति के गड़बड़ घोटालों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले कई समय से उजागर करती है। परंतु प्रदेश द्वारा सरकार इस विषय पर कोई कार्रवाई न किया जाना चिंताजनक है। एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में जिस तरह कुलपति द्वारा मनमाने तरीके से बैकडोर भर्तियां करवाई गई तथा लोकतांत्रिक रूप से उन निर्णयों का विरोध करने वाले विद्यार्थियों को प्रशासन द्वारा डराया धमकाया जाता है ऐसे भ्रष्ट कुलपति को तुरंत बर्खास्त करने की मांग विद्यार्थी परिषद करती है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी देती है की यदि ऐसे भ्रष्ट कुलपति को सरकार सेवा विस्तार देने का कार्य करती है तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद का कड़ा विरोध सहने के लिए तैयार रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश ऐसे भ्रष्ट कुलपति व उसको सरंक्षण देने वाली सरकार के खिलाफ प्रदेश के छात्रों को लामबंद करते हुए आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी।