Punjab News: पटियाला जेल में नवजोत सिंह सिद्धू की स्पेशल डाइट की मांग को स्वीकार किया जा सकता है. डॉक्टर्स की टीम ने स्पेशल डाइट का ही सुझाव दिया है.
नवजोत सिंह सिद्धू के लिए स्पेशल डाइट का सुझाव दिया गया है
Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल में राहत मिल सकती है. पटियाला के राजिंदर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के लिए कम फैट और हाई फाइबर की डाइट का सुझाव दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि वह स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं और वो जेल में अनाज नहीं खा सकते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू की अपील को स्वीकार करने से पहले पटियाला कोर्ट ने उनका मेडिकल करवाने के आदेश दिए थे. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब पुलिस राजिंदर हॉस्पिटल लेकर गई थी. नवजोत सिंह सिद्धू को पिछले हफ्ते ही रोड रेज के पुराने मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून से बात करते हुए पैनल में मौजूद रहीं डॉक्टर रमनजीत कौर ने कहा, ”नवजोत सिंह सिद्धू के लिए हाई फाइबर डाइट का सुझाव दिया गया है. नवजोत सिंह सिद्धू को खाने में वेजिटेबल सूप और जूस दिया जा सकता है. नवजोत सिंह सिद्धू की डाइट से अनाज को हटा दिया गया है. हालांकि लंच में सिद्धू को बाजरे की रोटी दी जा सकती है.”
सुरक्षा को लेकर नहीं है खतरा
नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी दोस्त ने इससे पहले पटियाला जेल में उनकी सुरक्षा को लेकर भी खतरा जाहिर किया था. हालांकि पटियाला जेल प्रशासन ने साफ कर दिया कि सिद्धू को जेल में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.
नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोड रेज के मामले में एक साल की सजा हुई है. नवजोत सिंह सिद्धू हालांकि इस मामले में पहले बरी हो चुके थे. लेकिन 2018 में यह मामला दोबारा सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था.