सोलन में आज विभिन्न स्कूलों में नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। धर्मपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में भी यह परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में भी काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय द्वारा बच्चों की परीक्षा लेते समय सभी सावधानियां ध्यान में रखी गई ताकि कोई भी बच्चा कोरोना संक्रमित न हो पाए। सभी विद्यार्थियों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए कहा गया । यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील पाल ने दी।
अधिक जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील पाल ने बताया कि नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा से एक दिन पहले उनके द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई थी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी कक्षाओं को सैनेटाइज़ कर दिया गया था। मुख्य द्वार पर तापमान जांचने की मशीन को स्थापित किया गया और ऑक्सीमीटर का प्रबंध भी विद्यालय द्वारा किया था। आज जैसे ही बच्चे परीक्षा देने के लिए विद्यालय में आए नियमानुसार उनके हाथ सैनेटाइज़ करवाए गए उनका तापमान जांचा गया। उन्होंने बताया कि नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें गरीब और शिक्षा में तेज़ विद्यार्थियों ने भाग लिया।