नवरात्रे नारी के सम्मान सुरक्षा व विकास का है त्यौहार- इंद्रेश कुमार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने आज नवमी के दिन माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किये और माता रानी का आशीर्वाद लिया।
पुजारी सौरभ व लव शर्मा ने इंद्रेश कुमार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करवाये।
इस मौके पर समाजसेवी व नेशनल शिपिंग बोर्ड सदस्य
संजय पराशर भी मौजूद रहे।
मन्दिर में दर्शनों के बाद मन्दिर प्रसाशन व न्यास सदस्यों द्वारा उन्हें माता का सिरोपा व तस्वीर भी भेंट की गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार थोड़ी देर मन्दिर परिसर में रुके और पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा नवरात्र नारी सम्मान सुरक्षा व विकास का त्यौहार है, और हर बर्ष मनाए जाते हैं।
भारत ने हमेशा नारी को माँ बेटी बहन और सबसे ऊपर देवी माना है इसीलिए भारत अपने ज्ञान विज्ञान और चरित्र के कारण भारत विश्वगुरु कहलाया।
नवरात्र में जितनी भी बुराइयां और शत्रु हैं उनका इन नवरात्रो में संहार करना चाहिए और नूतन बर्ष की और बढ़ना चाहिए।
ज्वालामुखी 52 शक्तिपीठों में से एक है, जहाँ माता सती की जीभा गिरी और ज्योति रूप में प्रकट हुई, पवित्र ज्योतियाँ सबकी रक्षा करती हैं, सबका उद्धार, मंगल, करती हैं और सभी को शीतलता प्रदान करती हैं।
नवरात्रों में माता ज्वाला के दरबार से सभी को बधाई।
उन्होंने कहा विजयदशमी कल है जिसमें पाप अपराध दानवता राक्षकता का संहार प्रभु ने राम के रूप में किया और जगतजननी ने उनका सहयोग किया और 12 महीने लंका में वास किया आज वो लंका माता सीता के वास के कारण श्री लंका के नाम से जानी जाती है और रावण को उसके कुकर्मो व अपराध व नारी शोषण व अपमान की बजह से संहार का सामना करना पड़ा और उसका अंत हुआ।
विजयदशमी के दिन प्रति बर्ष रावण दहन किया जाता है ताकि सभी अपनी बुराइयों का अंत करें और स्वच्छ साफ छबि के साथ आचरण करें।
समाजसेवी संजय गुलेरिया ने भी माता ज्वाला के दर्शनों के साथ सभी को नवरात्र विजया दशमी की बधाई दी और आने वाले चुनावों में सत्य के मार्ग पर चलकर साफ स्वच्छ छबि के व्यक्तितव को चुनने की अपेक्षा की।