शक्तिपीठ ज्वालामुखी में 26 सितंबर से शुरू होंगे नवरात्र
शक्तिपीठ ज्वाला शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अश्विन मास शरद कालीन नवरात्र मनाए जाएंगे जिसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने बताया कि इस बार के अश्विन नवरात्रों में 100 अतिरिक्त सेवादार मंदिर सफाई व्यवस्था व शहर सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखेंगे।
इसके अलावा अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो कि मंदिर में भीड़ पर कंट्रोल करेंगे।
मन्दिर परिसर में 6 नए कैमरे स्थापित किए गए हैं जो सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करेंगे।
शहर में बड़े वाहनों के आने पर पाबंदी रहेगी जिसके लिए दो पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे
जहाँ शहर के बाहर सभी बड़े वाहन पार्क किए जाएंगे और मुद्रिका बस चलाई जाएगी जो कि श्रद्धालुओं को मंदिर मुख्य द्वार तक छोड़ेगी।
इसके अलावा मंदिर में सभी प्रकार की सुविधाएं सफाई व्यवस्था पानी व्यवस्था सुचारु रूप से चलेंगी।
मंदिर कार्यालय के बाहर मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा जहां पर डॉक्टर तैनात रहेंगे और बीमार श्रद्धालुओं का इलाज करेंगे और दवाइयां भी उपलब्ध रहेगीं।
मंदिर में लंगर व्यवस्था सुचारू सुबह दोपहर रात चलती रहेगी।
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर के कपाट सुबह 5:00 बजे श्रद्धालुओ के लिए खुलेंगे।
मन्दिर बंद करने का समय श्रद्धालुओं की संख्या पर निर्धारित करेगा।
इसके अलावा सभी प्रकार की व्यवस्था पर मन्दिर प्रसाशन व पुलिस प्रशासन की नजर बनी रहेगी।
नवरात्रों के मद्देनजर एक पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जिसमें कोई भी श्रद्धालु शिकायत दर्ज करवा सकेगा।