Navy में तैनात बेटा 2 वर्षों से लापता, परिजनों ने धूमल से लगाई मदद की गुहार

हमीरपुर (राजीव): कांगड़ा जिला की जयसिंहपुर तहसील के पपलाह निवासी विनता देवी व उसके पति सुरेश चन्द ने बुधवार को समीरपुर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है। विनता देवी ने भरी आंखों से बताया कि उनका बेटा अनुज पटियाल भारतीय नेवी में सीमेन प्रथम श्रेणी में कार्यरत था। वहीं करीब 2 साल पहले 16 अक्तूबर, 2019 से वह अचानक ड्यूटी के दौरान ही लापता हो गया, जिसका आज तक पता नहीं चला है तथा वे बेटे को ढूंढने के लिए हर कोशिश कर चुके हैं तथा अब थक-हार कर आपके पास आए हैं ताकि उनका बेटा वापस उन्हें मिल जाए। विनता देवी ने बताया कि उनका बेटा अनुज पटियाल नंबर 238377टी सितम्बर, 2019 में अपने घर सालाना छुट्टी पर आया था और छुट्टी काट कर घर से 8 अक्तूबर, 2019 को मुम्बई के लिए चला गया। वहां 16 अक्तूबर को आईएनएस व्यास पर उसने ड्यूटी जॉइन कर ली।

विनता देवी के अनुसार उसी शाम 4 बजे बेटे के कमांडर का फोन उनके पति को आया कि उनका बेटा अपने साथी जोकि उसी के साथ उसी जहाज में कार्यरत था, उसके साथ आऊटपास लेकर मुम्बई शहर घूमने गए हैं। वहीं उसके बाद फिर से दोबारा उसी शाम को साढ़े 6 बजे फोन आया कि उनके बेटे ने वापसी रिपोर्ट नहीं की है तथा वह लापता है। उसने बताया कि तब से लेकर आज तक उसके बेटे का कोई भी पता नहीं चला है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अनुज के माता-पिता को हौसला दिया तथा रक्षा मंत्री को एक पत्र लिख कर उक्त मामले में सही जांच करने की मांग की ताकि जल्द से जल्द अनुज का सुराग मिल सके।