Nawada News : आरजेडी की महिला विधायक का ‘तांडव’… उद्योग मंत्री और डीएम की आवाज नहीं निकली

विधायक का रौद्र रूप देख प्रभारी मंत्री बैठक छोड़ बाहर निकले। इस दौरान वह विधायक को शांत करते दिखे। विधायक को कहा कि ज्यादा गुस्सा करने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इधर, घटना के बाद डीएम बैठक से निकल गईं और गाड़ी से अपने आवास चली गईं। बहरहाल इस पूरे प्रकरण के दौरान सर्किट हाउस में अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

मंत्री और डीएम के सामने विधायक ने किया तांडव
मंत्री और डीएम के सामने विधायक ने किया तांडव
नवादा : नवादा के सर्किट हाउस में उस समय अफरातफरी मच गई, जब राजद विधायक विभा देवी जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ पर बरस पड़ीं। विधायक ने मंत्री और जिलाधिकारी को जमकर खरीखोटी सुनाई। दरअसल, विधायक अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस पहुंची थी। जहां वह प्रभारी मंत्री का इंतजार कर रही थीं। लेकिन सूबे के उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ उनसे मिलने के बजाय अधिकारियों के साथ बैठक करने सर्किट हाउस के सभागार में चले गए। जिला प्रभारी मंत्री बनने के बाद वे पहली बार नवादा पहुंचे थे।

मंत्री और डीएम की बैठक में विधायक दिखाया रौद्र रूप
दूसरे कमरे में इंतजार कर रहीं विधायक विभा देवी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, कि मंत्री और डीएम बैठक कर रहे हैं। उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। काफी गुस्से में वह कमरे से निकल कर सीधे बैठक में घुस गईं। दरअसल, विभा देवी अपने लाव-लश्‍कर के साथ सर्किट हाउस पहुंची थीं। तवज्‍जो न मिलता देख उनसे रहा नहीं गया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हनक दिखाने के लिए विभा देवी ने मंत्री की ही क्लास लगानी शुरू कर दी। विभा देवी ने ‘प्रणाम मंत्री जी’ कहते हुए अपना गुस्सा मंत्री पर अधिकारियों के सामने ही निकालना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें जनता ने जिताया है। हम पहले उनकी सेवा करने के लिए हैं। इस दौरान सर्किट हाउस में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। बैठक में शामिल अधिकारी हक्के-बक्के रह गए। इस बीच डीएम उदिता सिंह ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उन्हें भी विधायक के गुस्से से दो-चार होना पड़ा। विधायक ने डीएम को भी जमकर सुनाया।


कराया शांत कहा, बीपी बढ़ जाएगा

विधायक का रौद्र रूप देख प्रभारी मंत्री बैठक छोड़ बाहर निकले। इस दौरान वह विधायक को शांत करते दिखे। विधायक को कहा कि ज्यादा गुस्सा करने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इधर, घटना के बाद डीएम बैठक से निकल गईं और गाड़ी से अपने आवास चली गईं। बहरहाल इस पूरे प्रकरण के दौरान सर्किट हाउस में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। कार्यकर्ता अपने विधायक के इस पहल से काफी खुश दिखे। वहीं अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।