When Will Nawaz Sharif Back in Pakistan : नवाज शरीफ की वापसी को लेकर लतीफ का बयान ऐसे समय में सामने आया है कि जब लाहौर की एक रैली में इमरान खान ने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अगले महीने लंदन से स्वदेश लाने की कोशिशें चल रही हैं।
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मंत्री और सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता जावेद ने सोमवार को बताया कि पार्टी के मुखिया और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंबे समय के बाद पाकिस्तान वापस आ रहे हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि नवाज शरीफ जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए लौट सितंबर में पाकिस्तान लौटेंगे। एक प्रेस कान्फ्रेंस में लतीफ ने कहा कि ‘डॉक्टरों’ ने अपना फैसला सुना दिया है और उन्हीं के बुलावे पर नवाज शरीफ वापस आएंगे। नवाज के भाई शहबाज शरीफ के सत्ता में आने के बाद से ही उनके पाकिस्तान लौटने के कयास लगाए जा रहे थे जिसकी तारीख भी जल्द सामने आ सकती है।
जियो न्यूज के अनुसार, लतीफ ने कहा, ‘समय के साथ डॉक्टरों ने अपना फैसला बदला। जनता ही उनकी डॉक्टर है, देश ने अपना फैसला सुना दिया है कि नवाज शरीफ को वापस आना चाहिए।’ नवाज शरीफ नवंबर 2019 से इलाज के लिए लंदन में रह रहे हैं जबकि लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें सिर्फ चार सप्ताह की राहत दी थी। नवाज लंदन जाने से पहले अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल कैद की सजा काट रहे थे। इलाज के लिए लंदन जाने के बाद से शरीफ कभी पाकिस्तान नहीं लौटे।
इमरान को पहले से थी खबर?
नवाज शरीफ की वापसी को लेकर लतीफ का बयान ऐसे समय में सामने आया है कि जब लाहौर की एक रैली में इमरान खान ने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अगले महीने लंदन से स्वदेश लाने की कोशिशें चल रही हैं। इमरान ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ को अगले महीने लंदन से वापस लाने का रास्ता साफ करने के मकसद से एक षड़यंत्र के तहत मुझे सत्ता से बाहर किया गया।’
संभालेंगे पार्टी के प्रचार अभियान की कमान
कुछ समय पहले पाकिस्तान की गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा था कि नवाज अगले आम चुनाव से पहले वापस आएंगे और पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। उन्होंने बताया था कि पार्टी में नवाज की वापसी को लेकर बात चल रही है। अब पीएमएल-एन ने साफ कर दिया है नवाज को अगले आम चुनाव से पहले पाकिस्तान लाया जाएगा और खान से उनका ‘मुकाबला’ होगा। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग तय समय से एक साल पहले अक्टूबर तक आम चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है।