Nayanthara: नयनतारा और विग्नेश ने दिवाली पर दिखाई जुड़वां बच्चों की झलक, गोद में लिए शेयर कीं प्यारी तस्वीरें

नयनतारा और विग्नेश शिवन ने दिवाली के मौके पर न सिर्फ फैंस को शुभकामनाएं दीं, बल्कि अपने जुड़वां बच्चों के साथ प्यारी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया। जुड़वां बच्चों की झलक देख फैंस और सेलेब्स खुश हो गए और खूब प्यार बरसा रहे हैं। देखिए नयनतारा के ट्विंस का वीडियो और तस्वीरें:

 

nayanthara vignesh shivan twins

साउथ के पॉपुलर कपल्स में शुमार नयनतारा और विग्नेश शिवन के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास रही। शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश की न सिर्फ यह साथ में पहली दिवाली थी, बल्कि बच्चों के साथ भी उनका पहला जश्न था। नयनतारा और विग्नेश शिवन ने 9 जून 2022 को शादी की थी और तीन-चार महीने बाद ही वो जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने थे।

Nayanthara ने अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि वह और Vignesh Shivan जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने हैं। नयनतारा और विग्नेश की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने दिवाली के मौके पर फैंस को शुभकामनाएं देते हुए एक स्पेशल ट्रीट भी दी। नयनतारा और विग्नेश शिवन ने फैंस को अपने बच्चों की झलक भी दिखाई।

विग्नेश शिवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह और नयनतारा गोद में जुड़वां (Nayanthara Twins) बच्चों को लिए फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में बच्चों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन जितनी भी झलक मिली है, उसने फैंस को खुशी का तोहफा जरूर दे दिया है।

विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी परफेक्ट फैमिली की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार बरसा रहे हैं।


नयनतारा-विग्नेश की सरोगेसी पर छिड़ा था विवाद

नयनतारा और विग्नेश ने जब कुछ समय पहले जुड़वां बच्चे होने की गुड न्यूज शेयर की थी तो इस पर विवाद खड़ा हो गया था। शादी के चार महीने बाद ही पैरेंट्स बनने के कारण नयनतारा और विग्नेश विवादों में आ गए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने पैरेंट्स बनने के लिए उन्होंने सरोगेसी का रास्ता अपनाया था। जबकि सरोगेसी भारत में जनवरी 2022 से ही बैन हो गई थी। ऐसे में जब तमिलनाडु की सरकार की तरफ से नयनतारा और विग्नेश की सरोगेसी पर जांच बिठाने की बात सामने आई तो कपल को सफाई देनी पड़ी।


नयनतारा-विग्नेश ने 6 साल पहले की थी रजिस्टर्ड मैरिज

नयनतारा और विग्नेश शिवन ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग को एक एफिडेविट सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 6 साल पहले ही रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने जब सरोगेसी कानून का उल्लंघन करने के लिए नयनतारा और विग्नेश पर जांच बिठाने की बात कही तो कपल को यह खुलासा करना पड़ा था। सरोगेसी को लेकर जो मौजूदा कानून है, उसके मुताबिक, जिन कपल्स की शादी को पांच साल हो गए हैं और कोई बेबी न हुआ हो, वो सरोगेसी का सहारा ले सकते हैं।