Skip to content

शिमला के पोर्टमोर स्कूल के NCC कैडेट्स ने चलाया सफाई अभियान

हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के एनसीसी निदेशालय के आह्वान पर आज राजधानी शिमला के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा के नेतृत्व में पुनीत सागर अभियान के तहत स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सूद खास तौर पर मौजूद रहे और एनसीसी कैडेट्स का हौसला बढ़ाया .

उन्होंने एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा ने  कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल में किसी भी तरह की गतिविधि के दौरान अनुशासन बनाए रखने में एनसीसी कैडेट्स बेहतरीन भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से अपने जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखा जा सके.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी है और प्रदेश अपनी नैसर्गिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है और ऐसे में समाज के सभी वर्ग का प्रयास यही होना चाहिए कि इसकी खूबसूरती को बनाए रखें.

जिसके लिए हम सभी को नो प्लास्टिक पर काम करना होगा . सफाई अभियान में कैडेट्स ने कचरा एकत्रित किया हालांकि परिसर में प्लास्टिक का कचरा नहीं था लेकिन जो भी कागज सहित अन्य कुछ भी कचरा पड़ा था उसे इकट्ठा कर उसका निपटान भी किया.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.