शरद पवार के घर पर चल रही है NCP नेताओं की बैठक, 8 और MLA पहुंच रहे हैं गुवाहाटी

मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार को लेकर सस्पेंस लगातार बरकरार है. बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं. इस बीच ठाकरे ने आज अपनी कैबिनेट की बैठक बुलाई है. शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वो भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से गठबंधन कर लें. इस बीच गुजरात के सूरत में एक होटल में रखे गए विधायकों को एक स्पेशल फ्लाइट से असम भेज दिया गया है. बता दें कि असम में भाजपा की सरकार है. इससे पहले शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत करने के बाद कुछ विधायकों को भाजपा शासित गुजरात में रखा था.

इस राजनीतिक घटनाक्रम की पल-पल की जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें…संजय राउत के घर के बाहर लगे बैनर

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत के आवास के बाहर एक बैनर लगाया गया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक ये बैनर शिवसेना पार्षद दीपमाला बढ़े ने लगाया

एनसीपी नेता जयंत पाटिल पहुंचे शरद पवार के घरमहाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे है. थोड़ी देर पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल भी पवार के घर पर पहुंचे हैं.

क्यों नाराज़ हैं एकनाथ शिंदे?

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक MLC चुनाव के दौरान दो दिन पहले एकनाथ शिंदे की आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ तीखी बहस हो गई थी. अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शिवसेना कांग्रेस पार्टी के लिए एक्सट्रा वोट का इस्तेमाल करना चाहते थे. जिसका शिंदे ने विरोध किया.

क्या दो-फाड़ हो जाएगी शिवसेना?

एकनाथ शिंदे ने सूरत से गुवाहाटी पहुंचने के बाद दावा किया है कि शिवसेना के 40 विधायक उनके साथ मौजूद हैं. अगर वाकई में शिंदे का दावा सही है तो शिवसेना में दो-फाड़ होने का संकट पैदा हो सकता है और दलबदल कानून का भी खतरा नहीं रहेगा. पढ़िए हमारी ये खास रिपोर्ट…. क्या दो-फाड़ हो जाएगी शिवसेना?

महाराष्ट्र के 40 बागी विधायक पहुंचे हैं गुवाहाटी

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के 40 बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं.  इनमें शिवसेना के 33 और 7 निर्दलीय विधायक हैं. गुवाहाटी हवाई अड्डे के बाहर शिंदे ने पत्रकारों से कहा, ‘यहां 40 विधायक मेरे साथ हैं। इनके अलावा 10 और विधायक जल्द मेरे साथ आएंगे.’

राज्यपाल को हुआ कोरोना

इस बीच अभी-अभी खबर आई है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को कोरोना हो गया है.  उन्हें इलाज के लिए आज मुंबई के एचएन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ठाकरे से मिलेंगे कमलनाथ

समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ की मौजूदगी में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में 43 विधायक मौजूद रहेंगे. कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने की संभावना है.

पवार के घर पहुंचे महाराष्ट्र के गृह मंत्री

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल मुंबई में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे

फ्लाइट में विधायकों की संख्या पर सस्पेंस

शिवसेना के बागी विधायक एक चार्टर्ड विमान से बुधवार तड़के गुवाहाटी पहुंच गए. विधायकों की बगावत से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार संकट में आ गई है. सूत्रों ने बताया कि गुजरात के सूरत से एक विमान गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह करीब साढ़े छह बजे उतरा. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि शिवसेना के कितने विधायक इस विमान से यहां पहुंचे हैं, लेकिन विमान में 89 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं.

50 विधायक शिंदे के साथ!

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने अब से थोड़ी देर पहले दावा किया कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 10 विधायक उनके साथ जल्द जुड़ सकते हैं. समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘ यहां 40 विधायक मेरे साथ हैं. इनके अलावा 10 और विधायक जल्द मेरे साथ आएंगे. मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता. हम उस शिवसेना को बनाए रहने के इच्छुक हैं जिसे दिवंगत बाला साहेब ठाकरे ने बनाया था.’

विधायकों के साथ फोटो सेशन

गुवाहाटी जाने से पहले सूरत के होटल में एकनाथ शिंदे ने अपने साथी विधायकों के साथ फोटो खिंचवाई. उन्होंने दावा किया कि उनके साथ 40 विधायक हैं. हालांकि तस्वीरों को देख कर दावा किया जा रहा है कि उनके साथ 35 MLA हैं.

रैडिसन ब्लू होटल में विधायक

गुवाहाटी पहुंचे सभी विधायकों को रैडिसन ब्लू होटल में ठहराया गया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक विधायकों के आने से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी होटल गए थे.

राज्यपाल से मुलाकात पर सस्पेंस

महाराष्ट्र में राजभवन के तरफ से कहा गया है कि आज एकनाथ शिंदे की तरफ से अबतक मिलने का समय नहीं लिया गया है. इससे पहले कहा गया था कि शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से आज मुलाकात कर सकते हैं. वो आज सुबह वो अपने विधायकों के साथ सूरत से गुवाहाटी पहुंचे हैं.

एकनाथ शिंदे के साथ विधायकों की लिस्ट

गुवाहाटी जाने के बाद एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ 40 विधायक हैं. लेकिन उसके पहले सूरत के होटल में जो उनकी ग्रुप तस्वीर आई है उसमे कुल 35 विधायक दिख रहे हैं. वीडियो में शिवसेना के एकनाथ शिंदे के अलावा दिख रहे विधायकों के नाम….
1.प्रताप सरनाईक, 2. श्रीनिवास बनगा, 3.अनिल बाबर, 4.नितिन देशमुख
5.लता सोनवाने, 6.यामिनी जाधव, 7.संजय सिरसाट,8.महेंद्र दलवी, 9.भारत गोगवले, 10.प्रकाश सर्वे, 11.सुहास कांदे,12. बच्चू कडु (प्रहार पार्टी), 13- नरेन्द्र बोंडेकर ( निर्दलीय अमरावती), 14- संजय गायकवाड़15- संजय रायमूलकर, 16-बालाजी किन्हीकर, 17- रमेश बोरनारे, 18- चिमणराव पाटील, 19- किशोर पाटील, 20-नितीनकुमार तले, 21-संदीपान बुमरे, 22-महेंद्र थोरवे, 23- राजकुमार पटेल , 24 – शनराज चौगुले, 25 – प्रदीप जैसवाल, 26 – प्रकाश अबिटकर, 27- शाहजी पाटिल, 28- विश्वनाथ भोईर, 29- शांताराम मोरे, 30- तानाजी सावंत, 31 – महेश मोरे, 32 – एकनाथ शिंदे, 33 – शंभुराजे देसाई, 34 – उदयसिंग राजपूत, 35 – अब्दुल सत्तारकमलनाथ आज जाएंगे महाराष्ट्र

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज महाराष्ट्र जाएंगे. ताजा राजनीतिक घटनाक्रमों के मद्देनजर उन्हें एआईसीसी पर्यवेक्षक के तौर पर महाराष्ट्र भेजा जा रहा है