कृषि विधेयक को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जगमोहन मल्होत्रा ने भाजपा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा ने भारत के किसानों की आय दोगुनी करने के बड़े बड़े दावे किए लेकिन आज वह किसानों की आय को छोड़ कर मल्टीनेशनल कंपनियों की आय को दोगुनी क्या चार गुनी करने में लगे है | इसी लिए केंद्र की सरकार द्वारा कृषि विधेयक लाया गया है | जिसकी आड़ में किसानों का पूरी तरह से शोषण किया जाएगा वहीँ आम जनता को भी महंगाई का सामना करना पड़ेगा | यही कारण है कि भारत वर्ष के किसान केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे है |
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जगमोहन मल्होत्रा ने कहा कि मल्टी नेशनल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि विधेयक लाया गया है | भाजपा कृषि विधेयक की आड़ में किसानो के साथ धोखा कर रही है | यही कारण है कि देश के किसान आज केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है | उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक के चलते एनडीए के सहयोगी दल अपना मुहँ छुपाते फिर रहे है | यही कारण है कि पंजाब में अकाली दल ने भाजपा से किनारा कर लिया है | उन्होंने कहा कि इस विधेयक के आने से कृषकों से बड़ी बड़ी कंपनियां कम दामों में फसल खरीद कर उसे महंगे दामों में बेच कर कई गुना मुनाफ़ा कराएगी और किसान खड़ा पछताएगा |