नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 वर्ल्ड कप जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, उसका चर्चा भी बढ़ती जा रही है. ESPN क्रिकइंफो ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने तीन फिनिशर की फोटो लगाईं और पूछा कि अगर आखिरी ओवर में 18 रन बनाने हों तो आप किस बल्लेबाज को क्रीज पर चाहेंगे, मतलब साफ है कि वर्ल्ड कप के दौरान सबसे बड़ा फिनिशर कौन होगा?
पहली फोटो ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज विकेटकीपर मैथ्यू वेड की, दूसरी भारतीय चेज मास्टर दिनेश कार्तिक और तीसरा नाम अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का है, (जिसे दुनिया किलर मिलर के नाम से भी जानती है) उन्हें ऊपर से नीचे के क्रम में रखा गया है.
आखिरी ओवर में 18 रन हों तो किस बल्लेबाज को क्रीज पर देखना चाहेंगे? इस पर हरभजन सिंह का जवाब आया है.
इस पर क्रिकेट फैंस अपनी प्रतिक्रया देनी शुरू कर दी है. फैंस इन तीन नाम से अलग एमएस धोनी को सबसे बड़ा फिनिशर या मैच विनर बता रहे हैं. तो वहीं, कुछ वेड या फिर मिलर को अपना पसंदीदा बता रहे हैं. किसी के लिए सबसे अच्छे फिनिशर हैं दिनेश कार्तिक. कोई अफ्रीकी किलर मिलर को चेंजिंग मास्टर के रूप में बता रहा है.
LLC 2022: दुश्मनी भुलाकर गले मिले यूसुफ पठान और मिचेल जॉनसन, 2 दिन पहले ग्राउंड पर दिखा था रौद्र रूप
क्रिकेट फैंस मैथ्यू वेड को सबसे खतरनाक खिलाड़ी बता रहे हैं.
अब इस ट्वीट पर अब हरभजन सिंह का ने भी रिएक्शन दिया है, उन्होंने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हार्दिक पंड्या का नाम लिखा है, साथ ही उन्हें टैग भी किया है. हरभजन का मानना है कि अगर टीम को आखिरी ओवरों में 18 रन की जरूरत है तो छह गेंदों पर 18 रन बनाने का माद्दा हार्दिक पंड्या रखते हैं और वह टीम को जीत दिलाने में माहिर खिलाड़ी है.