मंडी, 25 अगस्त : प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मंडी में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की बनाए जाने के बाद मंडी शहर के नजदीक एक अन्य कॉलेज मांग उठने लगी है। वीरवार को कॉलेज कैंपस में पत्रकार वार्ता के दौरान सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर अनुराधा सिंह ने बताया कि मंडी में यूनिवर्सिटी बनने के बाद कॉलेज पर अतिरिक्त बोझ बढ गया है।
उन्होंने कहा क्लस्टर यूनिवर्सिटी का संचालन भी इसी कॉलेज से ही किया जा रहा था। उस समय भी कालेज में कक्षाओं का संचालन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस समय कालेज में विभिन्न संकायों में 7 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। एक की कक्षा में 200 के करीब विद्यार्थियों को पढाई करनी पड़ रही है। जिससे विद्याथियों को गुणात्मक शिक्षा नहीं मिल पा रही है।
वहीं कालेज परिसर के विस्तार के लिए यहां अतिरिक्त भूमि भी नहीं है। कॉलेज के साथ लगते पड्डल मैदान में वर्ष भर अनेकों कार्यक्रम होते है, जिससे भी विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होती है। अनुपमा सिंह ने कहा कि मंडी नगर परिषद को नगर निगम बनाए जाने के उपरांत टाउन का भी विस्तार हो गया है।
मंडी शहर के नजदीक कॉलेज खुलने से शहर का भी अतिरिक्त बोझ कम होगा। उन्होंने कहा कि शिमला टाउन में 6 महाविद्यालयों को संचालन किया जा रहा है। मंडी शहर के नजदीक भी महाविद्यालय होना चाहिए।