(RAMESH THAKUR ) देव भूमि क्षत्रिय संगठन, और देव भूमि स्वर्ण संगठन, की संयुक्त बैठक, पंचायत ग्राउंड चायल में, आयोजित की गई । देवभूमि क्षत्रिय संगठन के राज्याध्यक्ष, रूमित ठाकुर ,और स्वर्ण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष, मदन ठाकुर की, विशेष उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेशाध्यक्षो के चायल पहुंचने पर ,आयोजक कमेटी के सदस्यों ,और क्षेत्र की जनता ने, उनका जोरदार स्वागत किया । पूरा इलाका ,जय भवानी, जय परशुराम के जयकारों से गूंज उठा ।
बैठक में ,क्षेत्र की दस पंचायतों से, स्वर्ण समाज के करीब ,पांच सौ पचास लोगों ने हिस्सा लिया । बैठक में इन संगठनों को, मजबूत करने पर चर्चा की गई । बैठक में फैसला लिया गया कि, इन संगठनों की राज्य इकाई की ,बैठक चार मार्च को ,सोलन जिले के कुनिहार में ,आयोजित की जाएगी । इसमें सभी जिला इकाइयों, मंडल इकाइयों, और पंचायत इकाइयों के, पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । बैठक में प्रदेश सरकार ने, जो इन संगठनों की ,स्वर्ण आयोग की मांग पर ,जो सामान्य वर्ग आयोग बनाया है ,उस पर चर्चा की गई ।
बैठक के बाद, देव भूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष , रूमीत ठाकुर और स्वर्ण संगठन के अध्यक्ष ,मदन ठाकुर ने संयुक्त रूप से ,बयान देते हुए कहा कि , प्रदेश सरकार सामान्य आयोग बनाने का, केवल छलावा कर रही है। उन्होंने कहा कि ,यह केवल महज, चार पन्नों का पुलिंदा है। उन्होंने सरकार को ,अल्टीमेटम दिया कि, उनकी मांग और दिए आश्वासन के मुताबिक ,सामान्य वर्ग आयोग का ,संवैधानिक रूप से गठन करे । उन्होंने साफ किया कि, यदि सरकार ऐसा नहीं करेगी तो ,धर्मशाला तपोवन में, जो प्रदर्शन हुआ था, उससे भी बड़ा प्रदर्शन, अब शिमला में होगा ।