Neelam Saraik demanded to give ticket to the common worker from BJP not on the basis of family issue

नीलम सरैक ने परिवार वाद के आधार पर नही आम कार्यकर्ता को बीजेपी से टिकट देने की रखी मांग

हिमाचल प्रदेश में होने वाले दो चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है कांग्रेस और बीजेपी के नेता टिकटों के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव को  जवानों की लंबी फेहरिस्त होने लगी है इस विधानसभा से  बीजेपी नेत्री नीलम सरैक ने भी अपनी दावेदारी पेश की है और पार्टी से परिवारवाद पर नहीं बल्कि एक आम कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग की है

उन्होंने कहा कि वे काफी लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रही है और 2017 में भी उन्होंने टिकट के लिए अप्लाई किया था लेकिन बीजेपी के कद्दावर नेता नरेंद्र बरागटा को  यहां से बीजेपी ने टिकट दी थी और अब उनका निधन हो गया और यहां पर उपचुनाव को रहे ऐसे में  बीजेपी  से टिकट की दावेदारी पेश की है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी उन्हें टिकट नहीं देती तो उसके बाद वे आगामी रणनीति तैयार करेंगे