हिमाचल प्रदेश में होने वाले दो चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है कांग्रेस और बीजेपी के नेता टिकटों के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव को जवानों की लंबी फेहरिस्त होने लगी है इस विधानसभा से बीजेपी नेत्री नीलम सरैक ने भी अपनी दावेदारी पेश की है और पार्टी से परिवारवाद पर नहीं बल्कि एक आम कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग की है
उन्होंने कहा कि वे काफी लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रही है और 2017 में भी उन्होंने टिकट के लिए अप्लाई किया था लेकिन बीजेपी के कद्दावर नेता नरेंद्र बरागटा को यहां से बीजेपी ने टिकट दी थी और अब उनका निधन हो गया और यहां पर उपचुनाव को रहे ऐसे में बीजेपी से टिकट की दावेदारी पेश की है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी उन्हें टिकट नहीं देती तो उसके बाद वे आगामी रणनीति तैयार करेंगे