नई दिल्ली। बर्मिंघम में होने वाली कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 शुरू होने से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टोक्यो ओलंपिक में गोलड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। नीरच चोपड़ा को 20 दिनों के लिए आराम की सलाह दी गई है।
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने अभी हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था। ऐसे में 28 जुलाई से शुरू हो रही कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा का न खेलना भारत के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि देश को नीरज से बड़ी उम्मीद थी और माना जा रहा था कि इस बार जैबलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए गोल्ड पक्का सकते हैं। लेकिन नीरज की इंजरी ने सबको चौंका दिया है। ऐसे में अब देश को जैवलिन थ्रो में डीपी मनु और रोहित यादव से उम्मीदे हैं।