‘इस्तांबुल में लठ गाड़ दिया’, नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन को दी बधाई, बॉक्सर का जवाब हो रहा वायरल

Nikhat Zareen and Neeraj Chopra Viral Tweet: भारतीय बॉक्सर निखत जरीन ने महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस सफलता पर ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने बधाई दी। नीरज की बधाई और उस पर निखत का रिप्लाई सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 
नीरज चोपड़ा निखत जरीन

निखत जरीन और नीरज चोपड़ा
नई दिल्ली: भारतीय महिला बॉक्सर निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women’s World Boxing Championships) में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। पिछले हफ्ते गुरुवार को फ्लाइंग वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में 25 साल की निखत ने थाईलैंड की बॉक्सर जुटामास जिटपोंग को 5-0 से हराकर भारत को गोल्ड दिलाया। वह महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की 5वीं महिला बॉक्सर बन गई हैं।

  • Amazon sale- सभी के लिए बड़ी बचत- फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन और उपकरणों आदि पर शानदार डील पाएं|

नीरज चोपड़ा ने दी बधाई
निखत जरीन को इस प्रदर्शन के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसमें टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का नाम भी शामिल हो गया है। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने अंदाज में बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- बहुत बधाई वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन, इस्तांबुल में लठ गाड़ दिया। निखत जरीन बहुत बेहतरीन।

बॉक्सर ने दिया जवाब
नीरज चोपड़ा की इस बधाई पर निखत जरीन का जवाब आ गया है। निखत ने लिखा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद ओलिंपिक चैंपियन नीराज चोपड़ा। हां गाड़ के वापस आन की सोच थी।’ इन दोनों के ट्वीट जमकर वायरल हो रहे हैं।

दोनों से कॉमनवेल्थ में मेडल की उम्मीद
इस साल जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स खेले जाने हैं। जिसमें नीरज चोपड़ा के साथ ही निखत जरीन से मेडल की उम्मीद है। नीरज ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड जीता था। दोनों को एशियन गेम्स में भी हिस्सा लेना था, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही 2024 पेरिस ओलिंपिक में भी भारतीय फैंस दोनों से मेडल की उम्मीद कर रहे होंगे।