NEET PG Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC शनिवार, पांच नवंबर को मॉप-अप राउंड के लिए NEET PG काउंसलिंग 2022 पंजीकरण बंद कर देगी।
NEET PG Counselling 2022
info@solantoday.com , +919857131325
सबसे पहले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर नीट पीजी 2022 मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवारों को अपने आवेदन एप्लीकेशन संख्या और पासवर्ड विवरण दर्ज करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और रसीद संभालकर रखें।
अब च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग का सबमिट पर क्लिक करें।
फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.