Tanishka Neet Topper: नीट टॉपर तनिष्का ने अपनी कामयाबी का राज खोला है। उन्होंने बताया कि मैं रोजाना 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी। नीट स्टूडेंट्स को अंतिम समय में नहीं, बल्कि पहले दिन से ही टारगेट के साथ तैयारी करनी चाहिए। क्लासरूम में जैसे-जैसे कोर्स आगे बढ़ता है तो आपको पिछला पढ़ा हुआ भी बार-बार रिवीजन करना होगा।
कोटा: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2022 का रिजल्ट बुधवार रात घोषित कर दिया गया। जिसमें इस बार राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाली तनिष्का टॉपर बनी हैं। तनिष्का, हरियाणा के नारनौल की रहने वाली हैं और करीब दो साल से कोटा में रहकर नीट-यूजी की तैयारी में जुटी थीं। यही नहीं उन्होंने अपनी मेहनत से NEET में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करके घर-परिवार का नाम रौशन कर दिया। उन्हें परीक्षा में 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं। ऑल इंडिया टॉपर बनने के बाद तनिष्का की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने इसमें कामयाबी हासिल की।
NEET की तैयारी के लिए दो साल से कोटा में हैं तनिष्का
तनिष्का ने बताया कि वह पिछले दो साल से कोटा में पढ़ाई कर रही थीं। डॉक्टर बनना उनका सपना था। वह कहती हैं कि मेडिकल ऐसा फील्ड है, जिसमें आप दूसरों की मदद कर खुद को संतुष्ट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान के कोटा का माहौल पढ़ाई के लिए काफी अच्छा है, यह मैंने सुना था। यही वजह है कि नीट की तैयारी के लिए मैंने कोटा में पढ़ने का फैसला किया।
‘माता-पिता ने किया मोटिवेट, कभी नहीं बनाया मार्क्स को लेकर दबाव’
तनिष्का कहती हैं यह फैसला उनके लिए ठीक रहा। नीट की तैयारी के दौरान कॉन्सेप्ट को गहराई से समझने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछती थी। जब तक क्लीयर नहीं होता सवाल पूछने से नहीं हिचकिचाती थी। कभी टेस्ट में मार्क्स कम आते थे तो पेरेन्ट्स मोटिवेट करते। उन्होंने कभी मार्क्स के लिए दबाव नहीं डाला और पॉजिटिविटी के साथ तैयारी करते रहने के लिए मोटिवेट किया।
रोजाना 6-7 घंटे करती थी सेल्फ स्टडी: तनिष्का
तनिष्का बताती है कि रोजाना 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी। नीट स्टूडेंट्स को अंतिम समय में नहीं, बल्कि पहले दिन से ही टारगेट के साथ तैयारी करनी चाहिए। क्लासरूम में जैसे-जैसे कोर्स आगे बढ़ता है तो आपको पिछला पढ़ा हुआ भी बार-बार रिवीजन करना होगा। टॉपिकवाइज छोटे-छोटे नोट्स बना सकते हैं। तनिष्का ने इसी साल 12वीं कक्षा 98.6 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण की है।