सुंदरनगर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 चंडीगढ़-मनाली पर जड़ोल स्थित दशकों पुराने प्राकृतिक स्रोत फोरलेन निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। जिस कारण स्थानीय लोगों सहित एनएच-21 पर आने-जाने वाले वाहन चालकों व पर्यटकों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण कंपनी पर आरोप लगाते हुए सुंदरनगर प्रशासन से निर्माण कंपनी से पेयजल स्रोत के पानी को रिस्टोर करने की अपील की है। एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है। निर्माण कंपनी को पेयजल स्रोत के पानी को रिस्टोर करते हुए निर्माण कार्य करने को कहा गया है।