Negligent officers should be compensated for parking losses: Parking operators

पार्किंग में हुए नुक्सान की भरपाई लापरवाह अधिकारियों  वसूल करनी चाहिए : पार्किंग संचालक 

सोलन के कोटनाला में स्थित पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर एक विशाल पेड़ अचानक से गिर गया। गनीमत यह रही कि जिस समय यह घटना घटी उस समय पार्किंग में कोई मौजूद नही था । अन्यथा पार्किंग में जानी नुकसान भी हो सकता था। पार्किंग के मालिक की माने तो घटना का दोषी जिला प्रशासन है। क्योंकि इस पेड़ के खतरे के बारे में वह पहले ही अवगत करवा चुके थे लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई कार्यवाही अमल में नही लाई। जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों को लाखों रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा।

पार्किंग संचालक ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वह   पेड़ों के खतरे के बारे में कई बार जिला प्रशासन को अवगत करा चुके थे |  लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया  और यही वजह रही कि प्रशासनिक अधिकारियों की लेटलतीफी की वजह से  यह पेड़  भर भरा कर उनकी पार्किंग में खड़े वाहनों पर गिर गया |  जिसकी वजह से वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है |  उन्होंने बताया कि इस पर वन विभाग का नकारात्मक रवैया रहा जिसके चलते यह घटना घटी है | इसलिए वे चाहते हैं  इस घटना से जो नुकसान हुआ है उसे  जिम्मेदार अधिकारी से पूरा किया जाए ताकि उन्हें भविष्य में सीख मिले और आम जनता को नुकसान न उठाना पड़े |