नेहरु युवा केंद्र सोलन ने मनाया अंतराष्ट्रीय स्वंयसेवी दिवस

आज नेहरू युवा केन्द्र सोलन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस मनाया गया। जिसका सुभारंभ एसडीएम नालागढ़ श्री महेंद्र पाल गुजर द्वारा किया गया उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए बताया की राष्ट्रीय निर्माण में स्वयंसेवियों का बहुत बढ़ाया योगदान है। कार्येक्रम में नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से सभी के बीच स्वयंसेवी की भावना को जागरुक किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम समृति दूसरे स्थान पर ताहिर खान तथा तीसरे स्थान पर अमित रहे। जिसके पश्चात सभी प्रतिभागियों के बिच खेल प्रतिस्पर्धा करवाई गई। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे कार्येक्रम के बारे में अवगत करवाया तथा उन्होंने अवगत करवाया की किस तरह से नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से स्वंयसेवी गतिविधियों से जुड़ सकते है। इसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र से स्वयंसेवी अजैब सिंह नायर, विशाल शर्मा, भावना द्वारा पिछड़े इलाको में जाकर बच्चो तथा उनके माता पिता को बच्चो की शिक्षा के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में आनंद आईटीआई से आनंद ठाकुर, मंजीत ठाकुर, शिवालिक आईटीआई राहुल शर्मा, हरदीप तनु तथा रेडियंट माइंड सेंटर से रजनी राणा, प्रदीप राणा तथा जितेंद्र उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब व 125 प्रतिभागियो ने भाग लिया।