नेहरू युवा केंद्र सोलन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2.0 पूरे भारतवर्ष में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है जिसमें सोलन जिला को 10000 किलो कूड़ा एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है नेहरू युवा केंद्र सोलन विभिन्न संस्थाओं युवा मंडलों महिला मंडल पंचायत के प्रतिनिधियों एवं नगर निगम नगर पंचायत जिला प्रशासन के सहयोग से इस अभियान को अलग-अलग जगह में आयोजित करवा रहा है आज सोलन में डाइट से कोटला नाला तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा एकत्रित किया गया एवं स्थानीय लोगों को भी इसमें शामिल कर कचरे का प्रबंधन एवं कचरे को सही स्थान पर डालने का प्रेरणा देकर इस अभियान को चलाया गया आज लगभग 280 किलो कचरा एकत्रित किया गया उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र सोलन श्रीमती ईरा प्रभात द्वारा बताया गया कि शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाके में भी इसी तरह का कार्यक्रम पूरे जिला भर में आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक की सोच में परिवर्तन लाना है एवं बच्चों बढ़ो को यही संदेश देना है कि अपने आसपास का और अपने घर का कचरा स्वयं साफ करना है तभी यह देश स्वच्छ भारत का सपना साकार कर पाएगा।