जिला मुख्यालय के साथ लगते एक गांव में 12 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर पड़ोस के ही 20 वर्षीय युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वीरवार देर शाम रोजाना की तरह काम के लिए गई थी। वापस लौट कर देखा तो छोटी बेटी घर पर नहीं थी। बड़ी बेटी ने बताया कि बहन पड़ोसी के घर गई है। बेटी को पड़ोस के घर से लाकर पूछा, तो पता चला कि युवक ने दुष्कर्म किया है। जिसकी शिकायत मां ने तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस युवक को हिरासत में लेकर जल्द पूछताछ करेगी।