नेपाली नागरिकों को भारत में भारतीय नागरिकों की तरह नहीं मिल रहा सम्मान:  ठाकुर  खनाल

मूल प्रभाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज  जिला सोलन में कल हिमाचल राज्य समिति का तीसरा सम्मेलन करवाने जा रहा है । भारत के विभिन्न राज्यों में यह सम्मेलन होने के बाद कल इस सम्मेलन का आयोजन जिला सोलन में होने जा रहा है। जिसका सलोगन प्रवासी नेपाली के मताधिकार और समानुपातिक प्रतिनिधित्व का अधिकार  नेपाली मूल के नागरिकों को भी दिया जाए। साथ ही  और जिलों की तरह कल सोलन में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज संस्था के अध्यक्ष  ठाकुर खनाल का कहना है की नेपाली मूल के नागरिकों को भारत में समान अधिकार तो मिल रहे हैं परंतु सम्मान नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उनका कहना है की 1950 में भारत और नेपाल की संधि के अनुसार भारतीय नागरिकों की तरह ही अधिकार तो मिल रहे हैं परंतु अच्छा व्यवहार नहीं मिल पा रहा है । साथ ही उनका कहना है कि हमारी मुख्य मांग नेपाल में हो रहे चुनाव में जहां नेपाल के लोग रह रहे है वहीं से उन्हे वोट डालने का अधिकार दिया जाए