चौंतड़ा में नेपाली बच्ची का यौन शोषण, तिब्बती युवक पर मामला दर्ज, एक साल तक करता रहा तंग

उपमंडल के चौंतड़ा में एक नेपाली मूल की नौ वर्षीय बच्ची के साथ एक तिब्बती युवक द्वारा यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मकलोडगंज स्थित तिब्बती महिला हेल्पलाइन की काउंसलर ने पुलिस चौकी घट्टा में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि 18 फरवरी को त्सेरिंग डोलकर ने तिब्बती महिला हेल्पलाइन कार्यालय फोन पर नेपाल से फोन किया कि उनकी बेटी वर्ष 2020 में आठ वर्ष की थी और टीसीवी अपर धर्मशाला स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ रही हैं और कोविड के कारण पहले राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान जब प्रत्येक स्थानीय छात्र वापस उनके घर भेज दिए गए, लेकिन उनकी बेटी अपने घर वापस नेपाल नहीं जा सकी और वह नांगचन डिविजन चौंतड़ा स्थित अपनी मासी के घर चली गई।

लगभग एक वर्ष तक वह अपनी मासी के घर पर ही रही। इस दौरान नांगचन डिविजन स्थित आवासीय कालोनी में रहने वाले त्सेरिंग फुंटसोक ने लगातार एक साल तक उसके साथ यौन उत्पीडऩ किया है तथा जब घर में कोई नहीं होता तो वह उसके साथ बार-बार यौन शोषण करता था। पुलिस थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर प्रीतम जरयाल ने कहा कि पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।