6 साल बाद नेपा का कागज कारखाना दोबारा शुरू, दुनिया में सबसे अच्छी क्वालिटी का कागज बनाने का किया वादा

Nepa paper factory resumes: नेपा लिमिटेड में 6 साल बाद एसईसीएल बिलासपुर से अखबारी कागज कारखाने में कोयला आया है। 58 वैगन मालगाड़ी का पहला रैक पहुंचा है। सीएमडी ने कहा कि केवल भारत ही नहीं विश्व की सबसे अच्छी क्वालिटी का पेपर बनाकर दिखाएंगे। नेपा मिल में करीब 6 साल बाद कोयले का रैक आया है। इससे पहले जुलाई 2016 में रैक आया था।

nepa

बुरहानपुर: एशिया का पहला अखबारी कागज कारखाना नेपा लिमिटेड 23 अगस्त 22 को दोबारा कागज उत्पादन के लिए तैयार हुआ। प्लांट को दोबारा शुरू करने के लिए कोयले की समस्या सामने आ रही थी। काफी प्रयासों के बाद एसईसीएल बिलासपुर से मंगलवार को यहां 58 वैगन का पहली मालगाड़ी का रैक पहुंचा। इसमें करीब 3800 मिट्रिक टन कोयला है। खास बात यह है कि कोयले की खरीदी आसान नहीं है, लेकिन मील प्रबंधन के लगातार प्रयास से यह काम पूरा हो पाया है। 4 अक्टूबर को पहला रैक नेपानगर पहुंचा जो 58 वैगन का है।

इस दौरान सीएमडी सौरभ देव ने कहा, ‘यह रैक नहीं हम सबके लिए अन्नदाता है। अगर यह रैक नहीं आती तो यह मील शुरू नहीं हो पाती। जो प्रोडक्शन चालू हो गया है वह अब थमेगा नहीं। केवल भारत का नहीं विश्व का सबसे उच्चतरीय पेपर बनाकर हम दिखाएंगे।’

नेपा मिल में करीब 6 साल बाद कोयले का रैक आया है। इससे पहले जुलाई 2016 में रैक आया था। बाद में कमर्शियल उत्पादन बंद कर नेपा मिल के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया था, जो हाल ही में पूरा होकर 23 अगस्त 22 को मिल दोबारा उत्पादन के लिए तैयार हुआ है। साउथ इस्टर्न कोल्डफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर केंद्र सरकार का उपक्रम है। यहां से कोयला बुलाने के लिए नेपा मील ने खासे प्रयास किए।
मंगलवार शाम 7.20 बजे 3800 मैट्रिक टन कोयला नेपानगर की साइडिंग पर पहुंचा तो मिल सीएमडी सौरभ देव सहित अन्य अफसरों और कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना न रहा। इस दौरान मालगाड़ी चालक को फूलमाला पहनाकर इंजन की पूजा अर्चना की गई। कर्मचारी लगाकर कोयला खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कराई गई। पहले नेपा मील में तीन से चार रैक हर माह लगती थी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगे हर माह तीन से चार या इससे अधिक रैक लगा करेगी। इस दौरान महेंद्र केसरी, सुधीर पटले, अनिल करोले, स्वतंत्र कसेरा, मनोज जवादे, विकास गौर, सुरेंद्र मेहता, पीआरओ रविंद्र शिवहरे आदि मौजूद थे।