बुरहानपुर: एशिया का पहला अखबारी कागज कारखाना नेपा लिमिटेड 23 अगस्त 22 को दोबारा कागज उत्पादन के लिए तैयार हुआ। प्लांट को दोबारा शुरू करने के लिए कोयले की समस्या सामने आ रही थी। काफी प्रयासों के बाद एसईसीएल बिलासपुर से मंगलवार को यहां 58 वैगन का पहली मालगाड़ी का रैक पहुंचा। इसमें करीब 3800 मिट्रिक टन कोयला है। खास बात यह है कि कोयले की खरीदी आसान नहीं है, लेकिन मील प्रबंधन के लगातार प्रयास से यह काम पूरा हो पाया है। 4 अक्टूबर को पहला रैक नेपानगर पहुंचा जो 58 वैगन का है।
2022-10-06