मंदी की मार से जूझ रहे ओटीटी उद्योग को भी अब सस्ती, सुंदर और टिकाऊ मनोरंजन सामग्री की तलाश है। कभी करोड़ों में खेलने वाले ओटीटी सीरीज के एपिसोड अब लाखों के बजट में पहुंचने लगे हैं और बड़े परदे पर 175 करोड़ की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ बनाकर बतौर निर्माता अपने हाथ जला चुके नीरज पांडे भी अब नेटफ्लिक्स के लिए एक गंवई पृष्ठभूमि वाली, सस्पेंस से भरी और कम बजट वाली क्राइम सीरीज लेकर आ रहे हैं। कहानी उन्होंने बिहार की पृष्ठभूमि की चुनी है और इसमें सितारे भी जो उन्होंने लिए हैं, वह नेटफ्लिक्स के बजट में आए बदलाव को देखते हुए ही लिए गए हैं।
‘विक्रम वेधा’ का ओटीटी संस्करण!
नेटफ्लिक्स की मानें तो नीरज पांडे की नई वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ एक सच्ची कहानी पर आधारित है लेकिन कहानी के सार को समझें तो इस सीरीज की कहानी भी वही है जो नीरज की पिछली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की थी। इस बारे में जारी जानकारी में नेटफ्लिक्स ने बताया है कि ये सीरीज दो ऐसे दिग्गजों के मुकाबले की कहानी है जिसमें एक शख्स दुर्दांत जमींदार है और दूसरा भारतीय पुलिस सेवा का तेज तर्रार पुलिस अफसर। सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है और नेटफ्लिक्स ने मौके से बटोरी गई इस शूटिंग की कुछ झलकियां भी जारी कर दी हैं।
नेटफ्लिक्स की मानें तो नीरज पांडे की नई वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ एक सच्ची कहानी पर आधारित है लेकिन कहानी के सार को समझें तो इस सीरीज की कहानी भी वही है जो नीरज की पिछली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की थी। इस बारे में जारी जानकारी में नेटफ्लिक्स ने बताया है कि ये सीरीज दो ऐसे दिग्गजों के मुकाबले की कहानी है जिसमें एक शख्स दुर्दांत जमींदार है और दूसरा भारतीय पुलिस सेवा का तेज तर्रार पुलिस अफसर। सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है और नेटफ्लिक्स ने मौके से बटोरी गई इस शूटिंग की कुछ झलकियां भी जारी कर दी हैं।
‘अय्यारी’ और ‘नाम शबाना’ हिट फिल्में?
नेटफ्लिक्स की तरफ से बुधवार को अपनी नई वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के लिए जो रिलीज जारी की गई है उसमें नीरज पांडे की हिट फिल्मों की गिनती में ‘नाम शबाना’ और ‘अय्यारी’ भी शामिल हैं। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं और यही नहीं नीरज पांडे निर्देशित फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ की कामयाबी भी फिल्म ट्रेड में हमेशा संदेह के घेरे में ही रही है। ये फिल्में बनाने वाली जोड़ी नीरज पांडे और शीतल भाटिया की कंपनी फ्राईडे स्टोरीटेलर्स को ही वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ बनाने का जिम्मा मिला है।
सितारों में रवि किशन और आशुतोष भी शामिल
निर्देशक भाव धूलिया के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की कमान नीरज पांडे ने इसके निर्माता के अलावा इसके रचयिता (क्रिएटर) के तौर पर भी संभाल रखी है। सीरीज में शामिल कलाकारों में करण टैकर, अविनाश तिवारी, आशुतोष राणा, रवि किशन, अनूप सोनी, जतिन सरना, निकिता दत्ता, अभिमन्यु सिंह, ऐश्वर्य सुष्मिता, विनय पाठक और श्रद्धा दास के नाम प्रमुख हैं।
निर्देशक भाव धूलिया के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की कमान नीरज पांडे ने इसके निर्माता के अलावा इसके रचयिता (क्रिएटर) के तौर पर भी संभाल रखी है। सीरीज में शामिल कलाकारों में करण टैकर, अविनाश तिवारी, आशुतोष राणा, रवि किशन, अनूप सोनी, जतिन सरना, निकिता दत्ता, अभिमन्यु सिंह, ऐश्वर्य सुष्मिता, विनय पाठक और श्रद्धा दास के नाम प्रमुख हैं।
नेटफ्लिक्स के साथ नीरज की बोहनी
नीरज पांडे पहली बार नेटफ्लिक्स के साथ काम करने जा रहे हैं और इस नई भागीदारी से वह काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। वह खुद को नेटफ्लिक्स का प्रशंसक मानते हैं और कहते हैं कि इसकी मनोरंजन सामग्री की विविधता ने ही उन्हें इस प्लेटफॉर्म के प्रति आकर्षित किया। सीरीज की कहानी नई सदी की शुरुआत की यानी कि कोई 20-22 साल पहले की कहानी है। नीरज ये भी खुलासा करते हैं कि ये सीरीज कोरोना संक्रमण काल के दौरान बिहार और झारखंड में शूट भी हो चुकी है।
नीरज पांडे पहली बार नेटफ्लिक्स के साथ काम करने जा रहे हैं और इस नई भागीदारी से वह काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। वह खुद को नेटफ्लिक्स का प्रशंसक मानते हैं और कहते हैं कि इसकी मनोरंजन सामग्री की विविधता ने ही उन्हें इस प्लेटफॉर्म के प्रति आकर्षित किया। सीरीज की कहानी नई सदी की शुरुआत की यानी कि कोई 20-22 साल पहले की कहानी है। नीरज ये भी खुलासा करते हैं कि ये सीरीज कोरोना संक्रमण काल के दौरान बिहार और झारखंड में शूट भी हो चुकी है।