ऐसा लग्ज़री ऑटो कहीं नहीं देखा: बेंगलुरू में नज़र आया CCTV, टेबल, कुशन्स जैसी सुविधाओं वाला ऑटो

ऑटोरिक्शा एक ऐसा वाहन है जिससे आम आदमी से लेकर VIP तक सफ़र करता है. सेलेब्स भी कई बार ऑटोरिक्शा से सफ़र करते नज़र आते हैं. कहीं इन्हें ‘टुक टुक’, कहीं ‘टेम्पो’ और कहीं ‘ऑटो’ के नाम से जाना जाता है. कार में AC में आराम तो मिलता है लेकिन ऑटोरिक्शा की फ़ील अलग है.

ये सफ़र करने का पॉकेट फ़्रेंडली साधन भी है. और कैब वाले भले ही ट्रैफ़िक में फंसे रह जाए लेकिन ऑटो वाले सायं से गाड़ी निकालकर आपको डेस्टिनेशन तक पहुंचा देते हैं. काफ़ी सिंपल लगने वाला ये मोड ऑफ़ ट्रांसपोर्ट का एकदम लक्ज़री रूप देखने को मिला बेंगलुरू में.

CCTV, कुशन और ट्रे टेबल वाला ऑटो

autorickshawTwitter

सिलिकॉन वैली ऑफ़ इंडिया यानि बेंगलुरू के एक ऑटोरिक्शा चालक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस ऑटोरिक्शा का लक्ज़री लुक चर्चा में है. इसमें पैसेंजर सीट भी अलग हैं और पैसेंजर के लिए आरामदायक सीटें लगाई गई हैं. इसके अलावा इसमें LED लाइट्स, CCTV कैमरा, कुशन आदि भी लगाया गया है.

पैसेंजर को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए टो में पंखा भी लगाया गया है. साथ ही ड्राइवर के ठीक बगल में फ़ायर एक्सींग्विशर भी रखा गया है.

ट्विटर पर ये वीडियो @ajithkumar1995a ने शेयर किया है.

जनता की प्रतिक्रिया

फाइनेंशियल टिप्स देता है ये ऑटोवाला

ऑटोवालों को सिर्फ़ पैसों के लिए किच-किच करते ही देखा गया है. ये भी समझा जाता है कि वो ज़्यादा शिक्षित नहीं होते. बेंगलुरू के एक ऐसे ऑटोवाले की कहानी सामने आई है, जो बहुत से लोगों की सोच को बदल देगी. अगर किसी को कुछ करन

ट्विटर पर Sushant Koshy नामक यूज़र ने एक ऑटोवाले की कहानी शेयर की. जनार्दन नामक ये ऑटोवाला लोगों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाता है. इसके साथ ही वो लोगों को फ़ाइनेंशियल टिप्स भी देता है. मुश्किल से मुश्किल इकोनॉमिकल टर्म्स, कहां पैसे लगाना चाहिए कहां नहीं लगाना चाहिए जैसे विषयों पर वीडियोज़ बनाता है जनार्दन.