पिछले साल सरकार ने वाहनों के पंजीकरण की नई व्यवस्था bharat series की जानकारी दी थी.
नई दिल्ली. भारत सरकार ने कुछ समय पहले ही नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए नई भारत सीरीज पेश की थी. इस सीरीज के वाहनों का रजिस्ट्रेशन पूरे भारत में मान्य है. साथ ही आप इस सीरीज के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर देश के किसी भी हिस्से में वाहन का बेरोकटोक इस्तेमाल कर सकेंगे. यानी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर किसी तरह का बदलाव या रोक-टोक नहीं होगी.
परिवहन विकास परिषद की सालाना बैठक में इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं. परिषद की 41वीं बैठक पिछले महीने बेंगलुरु में हुई. बैठक के ब्योरे के अनुसार, ‘‘नीति की शुरुआत के बाद से 24 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 वाहन पंजीकृत हुए हैं.’’
क्या हैं फायदे
पिछले साल सरकार ने वाहनों के पंजीकरण की नई व्यवस्था की जानकारी दी थी. यह व्यवस्था वाहन मालिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने और वहां स्थानांतरित होने पर वाहनों के दोबारा से रजिस्ट्रेशन से मुक्त करती है.
अभी प्राइवेट गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के समय गाड़ी मालिक को 15 साल का रोड टैक्स भरना पड़ता है. अगर उनका तबादला किसी दूसरे राज्य में हो जाता है तो उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होता है. अब बीएच सीरीज के नंबर से इस तरह के तमाम झंझट से मुक्ति मिल जाएगी.