नर्मदापुरम. नर्मदापुरम जिले और आसपास हो रही भारी बारिश के कारण नर्मदापुरम – बैतूल के बीच सुखतवा गांव में बना नवनिर्मित पुल बह गया. इस वजह से भोपाल – नागपुर हाईवे बंद हो गया है. भारी बारिश के कारण तवा डैम भी लबालब हो गया. डैम के कैचमेंट एरिया में पानी जमा होने के कारण तवा डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं. इनसे 2 लाख 4 हजार क्यूसिक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है. जिला प्रशासन ने तवा नदी से सटे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है.
नर्मदापुरम बैतूल हाईवे के बीच सुखतवा पर बना नया पुल भी बह गया. इसी रास्ते पर बना पुराना पुल पिछले दिनों टूट जाने से वहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी थी. इसलिए आनन फानन में अस्थाई पुल बनाया गया थ. भारी बारिश के कारण वो पुल भी आज टूट गया. बारिश के पानी के तेज बहाव में पुल का एक हिस्सा बह गया है जिससे भोपाल नागपुर सड़क मार्ग बंद हो गया है. इसके वैकल्पिक रास्ता हरदा रोड पर हथेड़ और गंजाल नदी पर बना पुल भी पानी में डूबा हुआ है इसलिए फिलहाल यह रास्ता भी बंद है.
अप्रैल में टूट गया था पुराना पुल
सीधा रास्ता बंद होने के कारण अब भोपाल से नागपुर जाने वाले यात्रियों को तकरीबन 96 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ेगी. नागपुर से जाने और आने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों को फिलहाल यह लम्बा रास्ता तय करना होगा. सुखतवा पर बना पुराना पुल अप्रैल में ट्रॉले की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इसलिए ये नया पुल बनाया गया था. बारिश के कारण अब ये नया पुल भी टूट गया. पुल टूटने के कारण दोनों ओर वाहनों के पहिए थम गए हैं. दोनों तरफ लंबी कतार लग गयी है. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. उन्हें उफनते नदी से दूर रखा जा रहा है.
तवा डैम के सभी 13 गेट खोले
भारी बारिश के कारण नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं. इस बारिश में यह दूसरी बार है जब डेम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. प्रशासन के मुताबिक तवा डैम से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा के जल स्तर में तकरीबन 10 फीट की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा राहत शिविर और अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं.
हरदा में माचक उफनी
हरदा-जिले में तीसरी बार बारिश का कहर जारी है. यहां बीती रात से बारिश जारी होने के कारण नदियां उफान पर हैं. माचक नदी उफान पर होने से कई गांव डंगावाशंकर, डेडग़ांव, कालकुंड, रोलगांव में पानी भर गया है.मांदला के पास से खण्डवा स्टेट हाइवे बंद हो गया है. गंजाल नदी भी उफान पर होने के कारण होशंगाबाद रोड भी बंद है.