नई दिल्ली : देश में लगातार ऐसे रेलवे स्टेशंस (Railway Station) बन रहे हैं, जो अपनी डिजाइन और आधुनिकता में किसी मॉल या एयरपोर्ट से कम नहीं दिखते। हाल ही में रेल मंत्रालय ने फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन (Faridabad Railway Station) का प्रस्तावित डिजाइन जारी किया था। अब शनिवार को मंत्रालय ने एक और धमाका किया है। मंत्रालय ने ट्वीट कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) का नया प्रस्तावित डिजाइन जारी किया है। यह डिजाइन इतना भव्य है कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए। रेलवे का कहना है कि पुनर्विकसित होने के बाद मौजूदा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ऐसा दिखेगा। इस डिजाइन को देखकर कहीं से भी नहीं कहा जा सकता कि यह कोई रेलवे स्टेशन है। ऐसा लग रहा है कि यह कोई आलीशान मॉल है या कोई अजूबा है।
2022-09-03